जयपुर, 10 जुलाई। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री श्रीचदं कृपलानी ने कहा कि आज हम सभी शपथ लें कि एक पौधा जरूर लगाएंगे। सबसे पहले अपने घर से शुरूआत करें, अपने घर के बाहर पौधे रोपें। व्यक्ति, संस्था, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल सभी इस कार्य में प्रतिबद्धता के साथ जुटें तो बूंदी हरियाली चूनर में अवश्य सजेगी।
प्रभारी मंत्री सोमवार को बूंदी के खेल संकुल में जिला स्तरीय वन महोत्सव समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विश्नोई समाज के पेडों को बचाने के लिए दिए बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि हम इतना नहीं कर सकते तो एक पेड़ तो लगा ही सकते हैं। प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का पौधारोपण भी आवश्यक अंग है। बूंदी जिले को इस कार्य के लिए 12 लाख की राशि स्वीकृत की हैं। प्रभारी मंत्री ने पेड़ लगाने व उनको बचाने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर बूंदी विधायक श्री अशोक डोगरा ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ ही इनकी तीन साल तक देखभाल का जिम्मा भी लेना चाहिए। आमजन इस मुहिम से जुड़े और हरित राजस्थान का सपना पूरा करें।
जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार तथा जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि अधिकाधिक पौधारोपण से ग्रीन कवर बढ़ेगा जो सभी के लिए हितकारी है।

