देश में लागू हुए बीएस-4 (Bharat stage emission standards) मानकों के तहत अब दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों ने अपने सभी मॉडल से हेड लाइट ऑन-ऑफ करने का सिस्टम ही खत्म कर दिया है।
हेड लाइट ऑन ऑफ स्विच की जगह अब सभी दोपहिया वाहनों में आटोमैटिक हेड लाइट सिस्टम (ओएचओ) होगा। इसमें इंजन स्टार्ट होते ही मोटरसाइकिल की हेडलाइट अपने आप ऑन हो जाएगी। जब तक दोपहिया वाहन का इंजन स्टार्ट रहेगा तब तक हेडलाइट ऑन रहेगी। वाहन चालक इसे चाहकर भी बंद नहीं कर पाएंगे। अब सभी वाहन चालक दिन में भी हैडलाइट जलाकर चलें तो आश्चर्य न करें। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से देश में अब विदेशों की तरह नजारा देखने को मिलेगा। नए आने वाले बीएस-4 वाहनों में इंजन के स्टार्ट होते ही वाहन की हेडलाइट भी जल जाएगी। जिसे बंद नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा जो नए वाहन आएंगे उसमें पॉल्यूशन कम होगा।