बालोतरा (बाड़मेर )- /समदड़ी क्षेत्र के जेठन्तरी कस्बे के सोलंकी परिवार का दल अमरनाथ यात्रा कर आज पहुंचा , यात्रियों का जेठन्तरी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया ।
बुधाराम सोलंकी ,सुरेश सोलंकी ,पुरीदेवी सोलंकी , बालटाल के रास्ते बाबा बर्फानी की यात्रा कर जेठन्तरी लोटने पर स्वागत किया गया । बालोतरा लाइव की बातचीत में बताया कि बाबा अमरनाथजी की दर्शन कर मन को बहुत की आनंद मिला , सुरक्षा की माकूल व्यवस्था है हमारा 50 सदस्य संघ ने 30 जून को बाबा के दर्शन किये जिसका नेतृत्व शंकरलाल ने किया । इस मौके पर सुजाराम , तेजाराम , सवाराम , थानाराम सोलंकी , तोगाराम सोलंकी , रतिलाल सैन ,थानाराम राजपुरोहित , आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

