पाली, 5 जून 2017 तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आईईसी गतिविधियों के सफल संचालन को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला समन्वयक नन्दलाल शर्मा व कोटपा की पाली टीम के डॉ संजय शर्मा, मनोवैज्ञानिक संगीता जोधा, सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशन योगी, डीईओ रेवंत राम, फिजियोथेरेफिस्ट डॉ दरिया चौधरी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के संदर्भ में आयोजित समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ, राज्यमंत्री बंशीधर खण्डेला, स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा एवं आईईसी के अतिरिक्त निदेशक गोविंद पारीक ने जिला आई ई सी समन्वयक नन्दलाल शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि जन-जागरण के साथ ही तम्बाकू छोडऩे वालों को आवश्यक चिकित्सकीय सलाह व उपचार की माकूल व्यवस्था से ही तंबाकू मुक्त राजस्थान का स्वप्न पूर्ण होगा और इस दिशा में विभाग हर सम्भव प्रयास कर रहा है। राज्यमंत्री श्री खण्डेला ने कहा कि तम्बाकू से होने वाली मौतें छिपी हुई महामारी है, जिस पर लगाम लगाना सरकार के साथ सामाजिक संस्थाओं व सभ्य समाज का सामूहिक उत्तरदायित्व है।

