बाली (पाली) बाली उपखण्ड क्षेत्र में हो रही मुसलाधार बारिश से नदी नालों में भारी उफान रहा बाली की मिठड़ी नदी पूरे दिन उफान पर रही ।क्षेत्र में भारी बारिश के चलते सड़क मार्ग भी बन्द हो गए है उपखण्ड मुख्यालय से कई गांवों का सड़क सम्पर्क कट गया है गावो में बिजली भी गुल है