-जिला कलक्टर की अगुवाई मंे शनिवार शाम तक जारी रहा राहत प्रबंधन अभियान।
बाड़मेर, 29 जुलाई। जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर बारिश के पानी मंे फंसे सैकड़ांे लोगांे को जिला प्रशासन एवं पुलिस की राहत टीमांे ने सुरक्षित निकाला। इनको सुरक्षित स्थानांे पर ठहराने के साथ इनके भोजन की समुचित व्यवस्था करवाई गई है। इधर, कवास कस्बे मंे पानी की आवक की आशंका के मददेनजर आमजन से सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।
बाड़मेर जिले की लाखेटाली मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल के निर्देशन मंे लाखेटाली मंे बारिश के पानी मंे फंसे कई परिवारांे को बाहर निकाला गया। इसी तरह सियागो की ढाणी जालीपा मंे अपनी ढाणी मंे पानी से घिरे वेरनाराम, रामदान, देवी, पुनमाराम, केशीदेवी, चेमू, भोमाराम, प्रमिला, उर्मिला समेत 25-30 लोगांे को निकालकर सुरक्षित स्थानांे पर पहुंचाया गया। चापरी भादरेश मंे पानी से घिरे घरांे से भी लोगांे को सुरक्षित स्थानांे पर पहुंचाया गया। इसी तरह बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी की अगुवाई मंे विशाला ग्राम पंचायत के कनोड़ा मंे फंसे अनोपाराम सुथार के परिवार को सुरक्षित निकाला गया। कनोड़ा निवासी अनोपाराम सुथार के बारिश के पानी मंे फंसने की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, ग्रामीण थानाधिकारी धनापुरी, समाजसेवी भाखरसिंह,कांस्टेबल जीतराम मीणा एवं सरूपसिंह ने इस परिवार को ढाणी से सुरक्षित निकालकर विशाला पहुंचाया। इसी तरह भादरेस मंे पावर प्लांट के समीप फंसे 30-40 लोगांे को भी सुरक्षित निकालकर विद्यालय मंे ठहराया गया। जिला रसद अधिकारी की ओर से इन लोगांे के भोजन की समुचित व्यवस्था करवाई गई। इसी तरह उदयनगर मंे पानी का भराव होने पर बाड़मेर विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी के निर्देशन मंे जेसीबी से पानी निकासी करवाई गई। जिला प्रशासन ने कवास के ग्रामीणांे से सुरक्षित स्थानांे पर रहने एवं सावचेती बरतने की अपील की है। साथ ही आपातकालीन स्थिति मंे दूरभाष 02982-222226 पर सूचना देने को कहा गया है।