जयपुर, 10 जुलाई। 68 वें जिला स्तरीय वन महोत्सव का सोमवार को करौली के श्रम, नियोजन, मंत्री एवं करौली जिला प्रभारी मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव अंजनी माता की पहाडी पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ कल्पवृक्ष का पौधारोपण कर वन महोत्सव शुभारम्भ किया।
जिला प्रशासन एवं वन विभाग के सयुक्त तत्वावधान में 10 जुलाई सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान द्वितीय शहरी क्षेत्र में करौली जिले को स्वच्छ निर्मल एवं हराभरा रखने की शपथ दिलाते हुए आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्ष लगाने के लिए स्वयं को जगाना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सोच है कि जल के क्षेत्र में राजस्थान आत्मनिर्भर बने इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान के तहत राजस्थान में 10 जुलाई को वन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि ‘‘जल है जमीन है तो सबकुछ है जब जल ही नहीं बचेगा तो कुछ भी नहीं बचेगा। उन्होंने बताया कि हमारे शास्त्रों में भी पेड़ पौधों की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि जल की महत्ववता एवं उपलब्धता वरकरार रखने के लिए पेड अतिआवश्यक है उन्होंने कहा कि आप सभी ने जो वृक्ष लगाने और उसको विकसित करने की शपथ ली है उससे करौली जिले में अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर जिले को विकसित करने का उद्देश्य पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने से पानी बचता है। और जहा वृक्ष अधिक संख्या में होते है वहां वर्षा भी अधिक होती है इसलिए आवश्यक है कि अपने बच्चों, प्रकृति, जीव जन्तु, आदि के भविष्य को देखते हुए पेड-पौधे लगाने में थोडा सा मन में बैठाकर भागीदारी निभायेगेंं तो यह क्षेत्र हरा भरा होगा और स्वच्छ वातावरण बनेगा।