बालोतरा – श्री रणछोड़राय खेड़ तीर्थ ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित पूर्णिमा ध्वजा कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रातः 11:00 बजे लाभार्थी परिवार श्री ओमप्रकाश जुगल किशोर राजेन्द्र जिंदल परिवार द्वारा मुख्य मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई इसे पूर्व ट्रस्ट पुजारियों द्वारा ध्वजा की पूजा एवं आरती करवाई गई आयोजन को लेकर तीर्थ परिसर की सजावट की गई आयोजन के दौरान ट्रस्ट के सचिव महेंद्र कुमार अग्रवाल सह सचिव अयोध्या प्रसाद गोयल सदस्य महेश सिंघल राजेंद्र जिंदल राजेंद्र गुप्ता ,हीरालाल गोयल प्रवक्ता श्री रणछोड़राय खेड़ तीर्थ उपस्थित रहे ।