बालोतरा (बाड़मेर ) – खेताराम प्रजापत को राजस्थान प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री बनने पर बालोतरा डाकबंगले में भव्य स्वागत किया गया तथा प्रजापत का अभिनंदन करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर मंडल ग्रामीण मंडल की ओर से स्वागत किया गया इस मौके पर महेश बी चौहान , भरत मोदी ,अमराराम सुंदेशा , हितेश कुमार , नरपत कछवाह , सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।