पाली जिला के रोहट तहसील के रामपुरा के निकटतम गणेश आश्रम मे गुरु पूणिमा के पावन अवसर पर पुर्व मे संतो के सान्निध्य कार्यक्रम आयोजित हुआ , रात्रि को विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन इसमे भजन गायक ओगडदास सन्त जोधपुर ने गणपति वंदना से भजनो आगाज किया । इसके बाद दिव्या जोधपुर , धनपुरी जेठन्तरी ,नरसिंग राजपुरोहित अजीत , वेरागी बाईसा जोधपुर , सहित कलाकारों ने रात भर श्रोताओ को भजनो से मनमोहित किया ।
इस अवसर सडलानाडा मामाजी मन्दिर के गाधिपति श्रीभुराराम महाराज , अन्तराष्ट्रीय महामन्त्री साधु समाज परशुरामगिरी कनाना , ठाकुर राजेन्द्रसिंह कनाना , हडमानपुरी जेठन्तरी, राजुगिरी , शकर सुथार रोहट ,ओमप्रकाश जेठन्तरी ,जगदीश सैन जेठन्तरी , कनाना सरपंच मोहनसिंह , थान सिह जेठन्तरी भगत भावी मौजूदथे
मच संचालन सोहन लाल माली रामलाल बिश्नोई किया ।
गणेश आश्रम मे गुरु पूणिमा के पावन अवसर की पुर्व संध्या पर संतो के सान्निध्य में कार्यक्रम हुआ आयोजित
रिपोर्ट – by जगदीश

