ग्राम पंचायत चांदेसरा के सरपंच संजयप्रताप सिंह ने राजस्व मत्री अमरा रामजी चौधरी व भाजपा नेता भवानीसिह जी टापरा के साथ राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधंरा राजे से उनके निवास पर मुलाकात की।
इस मुलाकात मे ग्राम पंचायत चांदेसरा की रेलवे क्रोसिंग सं D-309 की समस्या के समाधान हेतु रेलवे अण्डर ब्रिज बनाने हेतु मांग रखी।
इस मुलाकात मे ग्राम पंचायत चांदेसरा की रेलवे क्रोसिंग सं D-309 की समस्या के समाधान हेतु रेलवे अण्डर ब्रिज बनाने हेतु मांग रखी।
मुख्यमंत्री को क्रोसिंग बंद हो जाने के बाबत बताया गया कि इस क्रोसिंग को सन् 1981 मे बंद कर दिया गया था जिसके के कारण तीन विधानसभाओं पचपदरा, बायतु व सिवाना की लगभग 12-13 ग्राम पंचायतों की लगभग 24 हजार से अधिक की आबादी विशेषकर किसान, पशुपालक, मवेशी तथा यात्रिओं को लगभग 25-30 किमी का चक्कर लगाकर भारी परेशानी का सामना करना पङ रहा है।
मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया कि व्यापक जनहित मे इस समस्या का शीघ्र समाधान करे।