बालोतरा
देश प्रदेश के मंचो पर जिसनें अपनी आवाज से लोंगो के दिलो में बसने का काम किया है उसका नाम ही काफी हैं उस सख्शियत का जिसने अपनी गायकी के दम पर क्षेत्र के गौरव को बढ़ाया , देखा जाए तो प्रकाश माली ने गायकी से ही पहचान बनाई है , जहां पर कार्यक्रम होता हैं तो उनके चाहने वालो का रेला उमड़ पड़ता हैं राष्ट्र भक्ति , देव भक्ति , गौ माता की करुण पुकार जिसनें नाम और काम को एक अलग पहचान दिलाई , और जग गुमिया की तो कोई बात ही नहीं प्रकाश माली के फेंन का तो जोश इस कदर बोलता हैं कि वो इस प्रकार बताते हैं कि प्रकाश जी माली तुम्हारे जैसा न कोई
राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली बालोतरा
अनुमान” गलत हो सकता हे पर
अनुभव” कभी गलत नहीं होता
क्योंकि….
अनुमान” हमारे मन की “कल्पना” है
और “अनुभव” हमारे जीवन की “सीख” है
राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली का अंदाज सुरीला जब भी कोई कार्यक्रम में प्रस्तुति देते है तो प्रथम बार भी सुनने वाला उनकी और आकर्षित हो जाता हैं जग घुमिया का तो अंदाज और कुछ था