मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत 10 मई, 2017 से प्रारम्भ होने वाले शिविर आमजन को राहत पहुॅंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल -मुख्य सचिव
जयपुर एक मई। प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत 10 मई, 2017 से प्रारम्भ होने वाले शिविर आमजन को राहत पहुॅचाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। शिविरों का आयोजन पूर्ण तैयारियों के साथ किया जाये जिससे आमजन को शिविरों का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
यह निर्देश मुख्य सचिव श्री ओ.पी.मीणा ने सोमवार को यहां विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों, नगरीय निकायों के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास विभाग श्री मुकेश शर्मा, स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ.मनजीत सिंह, नगर निगम जयपुर के आयुक्त श्री हेमन्त गेरा तथा स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव श्री पवन अरोड़ा, नगरीय विकास विभाग के संयुक्त सचिव श्री राजेन्द्र शेखावत, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक श्री प्रदीप कपूर, वरिष्ठ नगर नियोजक श्री आर.के.विजयवर्गीय व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।