जिला कलक्टर ने की आमजन से सावधानी रखने की अपील
बाड़मेर, 25 जुलाई। जिले मंे चल रही तेज बारिश के मददेनजर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन से विशेष सावधानी रखने की अपील की है। उन्हांेने बहते हुए पानी से दूर रहने एवं रपट पर चलते पानी को पार नहीं करने का अनुरोध किया। साथ ही समस्त अधिकारियांे को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले मंे तेज बारिश के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियांे को विशेष सावचेती बरतने के लिए कहा गया है। जल भराव की आशंका वाले स्थानांे, सड़कांे एवं पुलियो की नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थायी नियंत्रण कक्ष 02982-222226 चौबीस घंटे क्रियाशील है। गोताखोरों एवं तैराकांे की सूची तथा अन्य आपदा प्रबंधन संबंधित तैयारियांे भी सुनिश्चित किया गया है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति मंे इनकी मदद ली जा सके। उन्हांेने अधिकारियांे को मुख्यालय पर रहने के साथ जरूरत पड़ने पर ग्रामीणांे को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है।