जुलाई माह के लिए केरोसीन का उप आवंटन जारी
बाड़मेर, 13 जुलाई। जुलाई माह के लिए केरोसीन का नगर परिषद, पंचायत समिति एवं थोक विक्रेताआंे को उप आवंटन जारी किया गया है।
बाड़मेर, 13 जुलाई। जुलाई माह के लिए केरोसीन का नगर परिषद, पंचायत समिति एवं थोक विक्रेताआंे को उप आवंटन जारी किया गया है।
जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि प्राधिकृत केरोसीन थोक विक्रेताआंे को आवंटित मात्रा तेल कंपनियांे से संपूर्ण उठाव करके 20 तारीख से पूर्व उचित मूल्य दुकानदारांे को केरोसीन तेल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।