बाड़मेर, 23 जून। पाक विस्थापितांे की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण होगा। जमीन आवंटन एवं नियमन संबंधित प्रकरणांे के निस्तारण के लिए राजस्व अधिकारियांे को निर्देशित किया जाएगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पाक विस्थापितांे की समस्याआंे के निस्तारण के लिए जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पाक विस्थापितांे को आवंटित जमीन के अमल दरामद के कार्य को प्राथमिकता से करवाया जाएगा। उन्हांेने नूरा वीजा के प्रकरणांे के समयबद्व निस्तारण के लिए चेकलिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने पाक विस्थापितांे को पुनर्वास पैकेज दिलाने के मामले की उच्च स्तर पर पैरवी करने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने पाक विस्थापितांे को खाद्य सुरक्षा योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि चौहटन एवं अन्य सीमावर्ती क्षेत्रांे मंे रहने वाले पाक विस्थापितांे को सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत हस्तशिल्प संबंधित प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। उन्हांेने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता को प्रशिक्षण के लिए युवाआंे की सूचियां तैयार करवाने एवं प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने पाक विस्थापितांे को आवंटित की गई जमीन की अमल दरामद, सरकारी योजनाआंे का लाभ दिलाने, नूरा वीजा के प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण करवाने एवं अन्य समस्याआंे से अवगत कराया। विधायक कागा ने कहा कि पाक विस्थापित अपना सब कुछ छोड़कर आए है इसलिए इनको पुनर्वास पैकेज मिलना चाहिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पाक विस्थापितांे को नियमानुसार केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी बीआई खेताराम विश्नोई ने राष्ट्रीय राजमार्ग 15 के दूसरी तरफ विदेशी नागरिकांे के प्रतिबंध होने संबंधित सूचना पटट लगाने की जरूरत जताई। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि इसके लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया है। बैठक के दौरान पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।