बालोतरा – लूनी नदी में पानी की आवक से जलदाय विभाग की बिठुजा से समदड़ी रोड पाइप लाइन तथा छतरियों का मोर्चा पर 10 इंची पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है जिससे पानी के काम होने तक बालोतरा शहर की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी । नदी किनारे हैण्ड वर्क्स के जॉन प्रभावित हो रहे हैं जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजेश अगारी ने बताया कि बिठुजा क्षेत्र में 11 , किटनोद में 7 ,भिंडाकुआ में 8 , ट्यूबवैल बंद हो गए है ।