दिल्ली – सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाली 3000 साइट्स को ब्लॉक कर दिया है. इस बात की जानकारी बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने दी। पोर्न साइटों को लेकर लिखित जवाब में मंत्रालय ने कहा है कि बच्चों के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि गृह मंत्रालय महिला और बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम रोकथाम पर एक प्रोजेक्ट शुरु करने जा रही है. दिखाने वाली ज्यादातर वेबसाइट भारत के बाहर से चलाई जा रही थी.
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा कि साइबर वर्ल्ड बेहद गोपनीय और दुनिया भर में फैला है. इसमें कहा है, ‘बच्चों के पोर्न वीडियो चलाने वाली ज्यादातर वेबसाइट्स भारत के बाहर से चलाई जा रही है. इंटरपोल ऐसे गंभीर बाल यौन अपराधियों की लिस्ट रखता और उसे अपडेट करता है. इंटरपोल से मिली इस लिस्ट के आधार पर सरकार समय-समय पर ये साइट्स ब्लॉक करती रहती है.
‘सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि गृह मंत्रालय महिला और बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम रोकथाम पर एक प्रोजेक्ट शुरु करने जा रही है.

