बालोतरा।
बालोतरा उपखंड में स्थित प्रसिद्ध ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में शाम से दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा बरसी महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ। महोत्सव को लेेकर देष भर से श्रद्धालु आसोतरा आये है। मेले को लेकर मंदिर में आकर्षक सजावट की गई है। महोत्सव की शुरूवात मंदिर गादिपती तुलसाराम जी महाराज ने मंदिर स्थापा संत खेताराम जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर की। शाम को पुरोहित समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओ का सम्मान किया गया।

