जयपुर, 23 जून। श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के हर नौजवान को रोजगार के लायक बनाकर रोजगार प्रदान करने की मुख्यमंत्री की सोच को साकार करने के लिए विभाग प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कोर्स करा रही है तथा प्रशिक्षण प्राप्त युवाआें को नियोजित करा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 700 से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें लाखाें युवाओं को रोजगार दिया गया है।
श्रम मंत्री डॉ यादव शुक्रवार को अलवर जिले के रोजगार कार्यालय परिसर में आयोजित रोजगार मेले के शुभारंभ एवं अलवर ग्रामीण विधायक श्री जयराम जाटव द्वारा विधायक निधि से कार्यालय में कराए गए कायोर्ं का उद्घाटन कर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि घोषणा से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए आवश्यक है कि अधिकाधिक उद्योग स्थापित हों और उनमें युवाओं को रोजगार मिले।
इस अवसर पर अलवर ग्रामीण विधायक ने कहा कि युवा कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से हुनरमंद बनकर रोजगार के अवसरों का लाभ उठाऎं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेलों से युवाओं को अपनी योग्यतानुसार रोजगार स्थानीय स्तर पर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान कर रही है जिससे युवाआेंं को रोजगार के लिए संबल प्राप्त हो रहा है।

