राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 77 आईएएस के तबादले, 16 जिलों के कलेक्टर बदले
जयपुर। शुक्रवार के दिन राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक लॉबी में बड़ा फेरबदल करते हुए 77 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। कार्मिक विभाग ने ताजा सूची जारी कर जयपुर व जोधपुर निगम के आयुक्त को बदला है वहीं 16 जिलों के कलेक्टरों का तबादला कर दिया है।
जयपुर। शुक्रवार के दिन राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक लॉबी में बड़ा फेरबदल करते हुए 77 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। कार्मिक विभाग ने ताजा सूची जारी कर जयपुर व जोधपुर निगम के आयुक्त को बदला है वहीं 16 जिलों के कलेक्टरों का तबादला कर दिया है।
जयपुर नगर निगम में आईएएस अधिकारी रवि जैन को आयुक्त लगाया गया है वहीं जोधपुर नगर निगम में ओम प्रकाश कसेरा को आयुक्त का नया पदभार सौंपा गया है। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में कुंज बिहारी गुप्ता को आयुक्त नियुक्त किया गया है।
ये लगाए गए हैं नये कलेक्टर
बीकानेर – अनिल गुप्ता
जालोर – लक्ष्मी नारायण सोनी
जोधपुर – रवि कुमार सुरपुर
रासमन्द – प्रेमचंद बेरवाल
जैसलमेर- कैलाश चंद्र मीणा
झुंझुनू – दिनेश कुमार यादव
कोटा – रोहित गुप्ता
*पाली – सुधीर कुमार शर्मा*
सीकर – नरेश कुमार ठकराल
उदयपुर – बिष्णु चरण मलिक
डूंगरपुर – राजेंद्र भट्ट
भीलवाड़ा – मुक्तानंद अग्रवाल
अलवर – राजन विशाल
नागौर – कुमार पाल गौतम
*बाड़मेर – एन शिवप्रसाद मदान*
बूंदी – शिवांगी स्वर्णकार