बालोतरा – मरूगंगा के नाम से जाने जाने वाली लूनी बालोतरा के छतरियों के मोर्चे के पास बने पुल के ऊपर से वेग शुरू हुआ है । पुलिस प्रशासन की और से मार्ग को बंद कर दिया गया है , मार्ग के दोनों और बेरिकेटिंग कर रस्ते को बंद कर कर दिया गया । प्रशासन बार बार लोगो को अपील की जा रही है नदी के भाव से दूर रहे। सात फिट पानी के साथ लूनी तेज प्रवाह के साथ चल रही हैं ।