बालोतरा । बाबा रामदेव मंदिर पर दर्शनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग क्षतिग्रस्त होने से भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। भक्त मंदरुपाराम चौधरी ने बताया की पिछले साल आई बाढ़ से लूणी नदी की रपट टूट जाने से पूरा मार्ग जगह जगह से टूटकर खड्डों के तर बिखर हो गया है । सावन भादवा में इस रपट मार्ग पर रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार जनप्रतिनिधियो सहित राजस्व मंत्री को अवगत कराने के बाद भी लूणी नदी की रपट का कार्य नहीं हो पाया है। इससे ग्रामीणों सहित दर्शनार्थ को आने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है।