बालोतरा (बाड़मेर )- भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वरिया ढाणा स्थित चंद्रघंटेश्वर महादेव मंदिर में महंत नारायण भारती जी महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारायण भारती जी महाराज का पूजन कर आशीर्वाद लिया । महंत नारायण भारती जी महाराज ने बताया जीवन मे गुरु का विशेष महत्व होता है उसके द्वारा मिले उपदेश को जीवन मे ग्रहण करना चाहिए , राजनीति में भी गुरु होते है लेकिन जनता की हमेशा सेवा , प्यार , सहयोग करने का जो भाव रखता है वो हो आगे बढ़ता है ।जिला महामंत्री भवानीसिंह टापरा ने केंद्र व राज्य सरकार की और से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा पार्टी के द्वारा किये जा रहे कार्यो को आम जन तक पहुचने का लक्ष्य रखने की बात कही। नव नियुक्त भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शांतिलाल सुथार , मालाराम बावरी , लक्षमण सिंह गोल , देवीसिंह कालूड़ी ,हितेंद्र सिंह , गणपतसिंह भाटी , राजेंद्र कछवाह , सोनाराम चौधरी , पारसमल गहलोत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

