मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे
मिशन मोड में काम कर लोगों को दिलाएं मालिकाना हक —मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिशन मोड में काम कर को उनके मकान का मालिकाना हक सहित अन्य राहत दिलाने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि मकान के पट्टे तथा नगरीय निकायों से जुडी आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार 10 मई से प्रदेश के नगरीय निकायों में शिविर लगाने जा रही है। अब जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर बड़ी जिम्मेदारी है कि वे मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण योजना के तहत इन शिविरों को सफल बना कर लोगों को राहत देने में भागीदार बनें।
श्रीमती राजे मंगलवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में शहरी जनकल्याण शिविरों की राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में आए प्रदेशभर के विकास प्राधिकरणों, नगर सुधार न्यासों एवं सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी पात्र व्यक्तियों को उनके मकान का मालिकाना हक मिले। उन्होंने कहा कि यदि इसमें कोई बाधा आती है तो उसे भी हम दूर करेंगे। साथ ही कोशिश करेंगे कि इन शिविरों में आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को छूट एवं शिथिलता का लाभ देते हुए भूमि नियमन के साथ-साथ पट्टे देने, नक्शे पास करने तथा नाम हस्तांतरण करने जैसी राहत दी जाएं।