बालोतरा – बालोतरा मेगा हाइवे पर बाबा रामदेव होटल पर संत श्री लिखमीदासजी युवा वाहिनी के कार्यकताओं द्वारा युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चिमनाराम कच्छवाह का स्वागत किया गया । चिमनाराम कच्छवाह भारतीय जनता पार्टी विस्तारक योजना कार्य को लेकर बालोतरा पहुंचे हैं बालोतरा पहुंचने पर बालोतरा युवा वाहिनी के अध्यक्ष जितेंद्र परिहार , जिला महामंत्री सुरेश सन्देशा , महावीर गहलोत ,भंवरलाल पंवार, गिरधारीलाल सोलंकी ,मनिष गहलोत ,सीताराम चौहान , रिंकू परिहार सहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।