योगी सरकार का समर्थन करते हुए इलियास हुसैन ने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वॉयड बनाकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसे पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. दरसअल, यूपी में योगी सरकार ने ऐंटी-रोमियो स्क्वॉड गठित कर महिलाओं और लड़कियों के साथ बीच सड़क छेड़छाड़ करने वाले मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. जिसको लेकर समर्थन और विरोध दोनों के स्वर तेज हुए हैं.
इन सबके बीच, यूपी की भाजपा सरकार को बिहार में डेहरी ऑन सोन से राजद विधायक का समर्थन मिला है जिन्होंने पूरे देश में ऐसे स्क्वॉड का गठन किए जाने की मांग की है. राजद विधायक इलिहास हुसैन से जब ऐंटी रोमियो स्क्वॉड को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गयी, तब उन्होंने कहा कि न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में लागू होना चाहिए ।