जयपुर, 11 मई। युवाओं को रबड़ के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा गुरुवार को रबड़ स्किल डवलपमेंट कांउसिल के साथ एमओयू किया गया। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता के आयुक्त श्री कृष्ण कुणाल तथा रबड़ स्किल डवलपमेंट काउंसिल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेघना मिश्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इस एमओयू के माध्यम से रबड़ सेक्टर स्किल काउंसिल विभाग को रबड़ के क्षेत्र कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएगी। साथ ही यह विभाग को प्रशिक्षक एवं सर्टिफिकेशन भी उपलब्ध करवाएगी। इस अवसर पर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता, आयुक्त श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि विभाग द्वारा इस एमओयू के माध्यम से उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार युवाओं को रबड़ के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण का तृतीय पक्ष आकलन भी करवाया जाएगा।