बाड़मेर – सीमावर्ती बाड़मेर ज़िले के किसी भी अस्पताल में डायलासिस की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण ज़िले के लोगों को जोधपुर और गुजरात जाना पड़ता था; जिससे उनका धन और समय ख़र्च होता था।
विधायक कैलाश चौधरी ने बताया कि इस संदर्भ में मैंने निदेशक महोदय को पत्र लिखकर अवगत करवाया ,ओर बताया कि मरीजो व उनके परिवार को काफी परेशानयो का सामना करना पड़ रहा है । इस महती मांग को लेकर सरकार ने जिले वासियो की बात को समझा ओर अब सरकार द्वारा बाड़मेर ज़िला मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय में दो डायलासिस मशीन उपलब्ध करा दी गयी है। जिससे लोगो को समय व धन की बचत होगी ।

