राजस्थान प्रदेश में कनिष्ठ लिपिक के भी 16 हजार से अधिक पद खाली हैं। इनमें से 195 पदों के लिए जुलाई 2014 में आरपीएससी को व 329 पदों के लिए जुलाई 2016 में अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भेजी जा चुकी है सरकार की ओर से हाल ही विधानसभा में बताया गया कि इन पदों को भरने के लिए बोर्ड को अभ्यर्थना भेजी जा रही है।राजस्थान में खाली लिपिक (स्टेनो) के 887 पद जल्द भरे जाएंगे। इसके लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड प्रक्रिया शुरू कर रहा है।
राजस्थान में खाली लिपिक (स्टेनो) के 887 पद जल्द भरे जाएंगे
By
samachaar 360
1 Min Read
Most Popular
Subscribe Now
Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!

