विधानसभा अध्यक्ष से नेशनल स्वीमिंग गोल्ड मेडलिस्ट ने की मुलाकात
जयपुर, 12 जुलाई । विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल से बुधवार को उनके राजकीय निवास पर नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता की गोल्ड मेडलिस्ट सुश्री फिरदौश कायमखानी ने मुलाकात की ।
श्री मेघवाल ने सुश्री फिरदौश को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए 11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि पुरस्कार स्वरूप दी । श्री मेघवाल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अब अन्तर्राष्ट्रीय स्वीमिंग प्रतियोगिता के लिए तैयारियां करते हुए राज्य का नाम ऊंचा करें ।
इस अवसर पर सुश्री फिरदौश के कोच हबीब खान ने बताया कि पुणे में जूनियर नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली यह राजस्थान की पहली खिलाड़ी है । सुश्री फिरदौश ने 19 बार नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अनेक सिल्वर एवं गोल्ड मेडल जीत कर राजस्थान का नाम रोशन किया है ।

