जयपुर, 10 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई मंगलवार को प्रातः 11 बजे राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान सभागार में आयोजित किया जायेगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ़ इस राज्य स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि होंगे एवं अध्यक्षता चिकित्सा राज्य मंत्री श्री बंषीधर खण्डेला करेंगे। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता विषिष्ट अतिथि होंगी। विश्व जनसंख्या दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह के साथ ही सभी जिला मुख्यालयों व पंचायत समिति मुख्यालयों पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
शासन सचिव एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों, चिकित्सा संस्थानों व स्वयंसेवी संगठनों को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र योजना के तहत द्वितीय चरण में शुरू होने वाले 286 आदर्ष पीएचसी का शुभारम्भ भी किया जायेगा।
परिवार कल्याण क्रियान्वयन में श्रेष्ठ कार्य के लिए पुरस्कार
श्री जैन ने बताया कि परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्टता में झालावाड़ ने प्रथम, प्रतापगढ़ ने द्वितीय एवं हनुमानगढ़ जिले ने तृतीय स्थान के लिए जगह बनायी है। उन्होंने बताया कि पीपीआईयूसीडी निवेषन में बीकानेर प्रथम, उदयपुर द्वितीय एवं दौसा जिला तृतीय स्थान पर रहा है। पंचायत समिति वर्ग में झालावाड़ जिले की खानपुर ने प्रथम, पाली जिले की बाली पंचायत समिति द्वितीय एवं बांसवाड़ा जिले की तलवाड़ा पंचायत समिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत श्रेणी में चूरू जिले की विजयपुरा ग्राम पंचायत प्रथम, भीलवाड़ा जिले की महुआ खुर्द ने द्वितीय एवं चूरू जिले की काकलासर ग्राम पंचायत तृतीय स्थान हासिल किया है।