जयपुर, 10 जुलाई। भीलवाड़ा जिले की प्रभारी एवं महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि वृक्ष लगाने साथ-साथ ही उनका संरक्षण भी किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि वृक्षों का प्रकृति में भी बहुत महत्व है। एक वृक्ष लगाने से पूरे पर्यावरण व मनुष्यों को इसका लाभ प्राप्त होता है।
श्रीमती भदेल सोमवार को भीलवाड़ा में सांगानेर के पास कीरखेड़ा वृक्ष कुंज में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में आयोजित सभा को संबोध्ेिात कर रही थी। उन्होंने कहा कि वृक्षों की पूरी देखभाल की जानी चाहिये। लाखों वृक्षों को लगाने से बेहतर है कि हम कम वृक्ष लगाएं परन्तु उनकी पूरी देखभाल भी करें। उन्होंने कहा कि अभियान में लगभग 27 से 30 हजार वृक्ष लगाये जायेंगे एवं मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत लाखों वृक्ष लगाने की योजना है। उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव है कि वृक्ष लगाने के पश्चात उनका भौतिक सत्यापन भी किया जाना चाहिये।
समारोह को संबोधित करते हुए सरकारी मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि पेड़ लगाना जीवन का आवश्यक कार्य है। मानव जीवन की बिना पेड़ के कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पेड लगाने के साथ ही संरक्षण किया जाना चाहिये।