बालोतरा – केन्द्र सरकार के सफलतम तीन वर्ष पूर्ण होने पर बालोतरा में शहीद भगतसिंह सभा स्थल में सरकार के तीन वर्ष पुण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम बालोतरा में होगा आयोजित , बालोतरा में होने वाले जिलास्तरीय कार्यक्रम के लिए सभा स्थल की व्यवस्थाओं का विद्यायक कैलाश चौधरी ने जायजा लिया। विधायक कैलाश चौधरी के साथ चिमनाराम कच्छवाह , भरत मोदी , अमराराम सुंदेशा ने कार्यकम की विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पुण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम है बालोतरा में ।