ग्रामीणांे को बांटे प्रोत्साहन राशि के चैक
बाडमेर – स्वच्छ भारत मिशन के तहत माधासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित समारोह के दौरान केयर्न इंडिया एवं आरडीओ की ओर से शौचालय का नियमित रूप से इस्तेमाल करने वाले 44 लाभार्थियांे को प्रोत्साहन राशि के चैक वितरण किए गए।
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित समारोह के दौरान सरपंच धन्नाराम, आरडीओ के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने नियमित रूप से शौचालय का इस्तेमाल करने वाले 44 लाभार्थियांे को 2500 रूपए के चैक प्रोत्साहन के रूप मंे सौंपे। जिला प्रशासन, केयर्न इंडिया एवं आरडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत नियमित रूप से शौचालय का इस्तेमाल करने वाले प्रत्येक परिवार को मोनेटरिंग के उपरांत 2500 रूपए प्रोत्साहन राशि देने की कुछ समय पूर्व शुरूआत की थी। इस दौरान सरपंच धन्नाराम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौचमुक्त अभियान के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए जागरूकता गतिविधियों के साथ-साथ लोगों की मानसिकता को बदलने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति को खुले में शौच के कारण उत्पन्न होने वाली और उनके घातक परिणामो के प्रति जागरूक करके इस लक्ष्य को अधिक प्रभावी तरीके से हासिल किया जा सकता है। इस दौरान आरडीओ टीम के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणांे को खुले में शौच के घातक परिणामों से अवगत कराते हुए शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्हांेने शौचालय के सतत इस्तेमाल के लिए ग्रामीणांे को प्रेरित करते हुए कहा कि विशेषकर महिलाएं कई मर्तबा शौच को रोककर रखती है। इसके कई दुष्परिणाम सामने आते है। समारोह के दौरान ग्रामसेवक भंवरसिंह गोदारा, उपसरपंच समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।