जाट नवयुवक मंडल द्वारा किया गया भव्य स्वागत,
देश के वीर सपूत का वंदेमातरम व् भारत माता की जय के साथ हुआ बालोतरा में स्वागतम
नई दिल्ली मे राष्ट्रपति भवन मे थार के बहादुर बेटे श्री हनुमानराम जाट को
इस वर्ष का शौर्य चक्र पुरूस्कार महामहिम राष्ट्रपति दारा सम्मानित किया गया है।
23 जुलाई 2016 की रात जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में 18
राष्ट्रीय रायफल के 8 जवान गश्त पर थे,
इसी दौरान आतंकियों ने सेना की एक टुकड़ी पर हमला बोल दिया।
दोनोंं तरफ से भारी गोलाबारी का दौर शुरू हुआ,
खुंखार आतंकी बुरानी वानी संगठन के तीन आतंकी जगह में घात लगाकर छुपे हुए थे।
ऐसे में मुठभेड़ को 13 घंटे बीत गए, इसके बावजूद आतंकी नहीं मारे जा रहे थे।
जवान हनुमानराम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दोनो तरफ से फायरिंग को चालू रखा और आतंकियों के नजदीक पहुंच तीनों आतंकियों को मार गिराया था बालोतरा कार्यक्रम में एसडीएम प्रभातिलाल सहित,