बाड़मेर, – अधिकारी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास करें। न्याय आपके द्वार एवं दीनदयाल उपाध्याय पट्टा वितरण अभियान में जाकर आमजन की समस्याएं सुनने के साथ उनको जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे कलक्टर्स कांफ्रेस के संबंध मंे आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अधिकाधिक आमजन को जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित कर राहत पहुंचाने की है। इस संबंध मंे आपका जिला आपकी सरकार, सुराज संकल्प यात्रा के अलावा समय-समय पर निर्देश दिए जाते रहे है। उन्हांेने कहा कि अधिकारी दूरस्थ इलाकांे तक पहुंचने के साथ संबंधित क्षेत्र की समस्याआंे को जानने के साथ उसका समाधान करें। जिला कलक्टर ने कहा कि जन सुनवाई, रात्रि चौपाल एवं विभिन्न अभियानांे के तहत आयोजित होने वाले शिविरांे के दौरान विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाआंे से आमजन को अवगत कराए। उन्हांेने कहा कि रात्रि चौपालांे मंे जन प्रतिनिधियांे को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियांे से कलक्टर्स कांफ्रेस 24-27 नवंबर 2016 की जारी कार्यवाही विवरण की पालना रिपोर्ट, बजट घोषणा 2014-15 से 2017-18 की पालना एवं प्रगति रिपोर्ट, सुराज संकल्प यात्रा की घोषणाआंे की पालना रिपोर्ट, सीएमआईएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए निर्देशांे की पालना रिपोर्ट, आपका जिला आपकी सरकार मंे दिए गए निर्देशांे की पालना, मुख्यमंत्री की ओर से जिले के लिए की गई घोषणाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने विभागवार सरकारी भवनांे के लिए जमीन आवंटन, राज्य स्तर के प्रकरणांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने विभागीय उपलब्धियांे का संक्षिप्त नोट भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने सरकारी कार्यालयांे मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, परिवेदनाआंे के निस्तारण एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।