सड़क पर बड़े बड़े खड्डे मालीयो की ढाणी का मार्ग
बालोतरा – कल्याणपुर पंचायत समिति के मालियों की ढाणी जाने वाली सड़क के दोनों ओर 2 किलोमीटर तक बबूल की झाड़ियों का फैलाव हो जाने के कारण ग्रामवासीयो को वाहन चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बावजूद पंचायती विभाग कि सड़कों पर हुए बड़े बड़े खड्डे विभाग को ग्राम वासियों की समस्या से कोई सरोकार नहीं दिख रहा है ग्रामवासियों ने बताया की एक साल से सड़क मार्ग व बबूल की
बालोतरा – कल्याणपुर पंचायत समिति के मालियों की ढाणी जाने वाली सड़क के दोनों ओर 2 किलोमीटर तक बबूल की झाड़ियों का फैलाव हो जाने के कारण ग्रामवासीयो को वाहन चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बावजूद पंचायती विभाग कि सड़कों पर हुए बड़े बड़े खड्डे विभाग को ग्राम वासियों की समस्या से कोई सरोकार नहीं दिख रहा है ग्रामवासियों ने बताया की एक साल से सड़क मार्ग व बबूल की
झाड़ियों की कटाई नहीं होने के कारण पिछले दिनों हुई बारिश के बाद झाड़ियों के फैलाव से ढक गई। जिसके चलते वाहन गुजरना मुश्किल हो रहा है। साथ ही कई बड़े-बड़े खंडे व झाड़ियों से अचानक पशु आ जाने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनती है