बाड़मेर, – । सार्वजनिक निर्माण विभाग, विश्व बैंक एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन गागरिया स्टेशन मंे किया गया। इस अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी एवं वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान महिला मंडल बाड़मेर आगोर के निदेशक आदिल भाई एवं सचिव सराना अख्तर ने अभियान के दौरान अब तक आयोजित हुई गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी दी। संस्थान निदेशक आदिल भाई ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के साथ अन्य विकास के मुद्दों पर कार्य एवं सहयोग करने की बात की। उन्हांेने इसके लिए सर्वे एवं परियोजनाओं का निर्माण करने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि संस्थान कार्यकर्ता वास्तविक व्यक्ति तक पहुंच बनाने के साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मुददे पर मुख्य रूप से बेहतरी लाने के लिए प्रयास किए जाए। उन्होंने मौजूदा समय मंे चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि जागरूकता टीमें पूरे संभाग में सड़क सुरक्षा की अलख जगा रही है। उन्हांेने कहा कि स्थानीय क्षेत्र पर सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं शिक्षा के लिए लोगों में जागरूकता एवं प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है। इसके परिणामस्वरूप इस क्षेत्र के विकास में संस्थान सहयोग कर पाएगी और लोगों के जीवन में कुछ वास्तविक परिर्वतन लाया जा सकेगा। उन्हांेने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी एवं निष्ठा से कार्य करें। इस दौरान संस्था सचिव सराना अख्तर ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देष्य रामसर तहसील के विकास के मुद्दों को संस्थान एवं सरकार के प्रयासों से मजबूती प्रदान करना है, जिसके लिए प्रत्येक संस्था सदस्य को अधिक से अधिक प्रयास करने है, आज भी रामसर क्षेत्र सरहदी होने के कारण यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वच्छता की स्थिति बेहतर नहीं है। रोजगार एवं आजीविका के समुचित साधन एवं संसाधन नहीं है, नतीजन यह समुदाय विकास की मुख्यधारा में जुड़ नहीं पा रहा है, स्वच्छता के महत्व को समुदाय नहीं समझता। उन्हांेने कहा कि इन मुद्दों पर गम्भीरता से कार्य किया जाना चाहिए। इसके तहत रोजगार मुहैया कराने एवं क्षमता वर्धन की दृष्टि से ग्रामीण महिलाओं को कशीदाकारी, एवं क्षमता वर्धन प्रषिक्षण दे रही है, जिससे आने वाले समय में महिलाएं आजीविका का प्रबंधन कर पाएगी। बैठक में संस्थान प्रबन्धक मुकेश द्विवेदी, डिजाईनर वसीम, गागरिया प्रबन्धक मीरा कार्की सड़क सुरक्षा अभियान टीम लीडर निर्मला व्यास, दशरथ सिंह जाट, मनदीप, जगाराम एवं ईषराराम के साथ अन्य सड़क सुरक्षा संदर्भ व्यक्ति कमला, भूराराम, बबीता जीवनानी, कंचन कुमारी, सुमन, चन्दा फुलवारियां, गजेन्द्र, महबूब खां, संजीव सैनी, भुट्टा खां, ज्योति सिंह, अन्जु जाट, मदीना, सरस्वती, सिद्वार्थ समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

