सीमावर्ती इलाकांे में लगेंगे रोजगार शिविर
बाड़मेर, 23 जून। बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम रोजगार शिविर आयोजित करेगा।
बाड़मेर, 23 जून। बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम रोजगार शिविर आयोजित करेगा।
निगम के जिला प्रबंधक मुकेश व्यास ने बताया कि सीमान्त क्षेत्रों में सरकार की कौशल विकास संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि स्वयंसेवी संस्था महिला मण्डल बाड़मेर आगोर के सहयोग से इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में बेरोजगार युवक-युवतियांे को कौशल संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके उपरांत स्वरोजगार अथवा अन्यत्र रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रशिक्षण के लिए 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा पात्र होंगे। उन्हांेने बताया कि विशेष रोजगार शिविर के प्रथम चरण मंे 29 जून को चौहटन पंचायत समिति परिसर में रोजगार शिविर का आयोजन होगा। शिविर में तत्काल नामांकन सुविधा भी उपलब्ध होगी।