झुंझुनू – जिस लोरिग मशीन से चलाता था परिवार वो ही राजेश सैनी की जिन्दगी के लिए कहर बनकर आई चारपाई पर सिमट कर रह गया जीवन ।
फुले ब्रिगेड के संयोजक श्री रवि बिशनोलिया के प्रयास से समाज की ओर से चन्दा संग्रहित किया गया । समाज के करूण ह्दयी,समाज सेवी महानुभावो द्वारा 27100रूपये का संग्रह कर आज कासिमपुरा ग्राम पंचायत की ढाणी झीला वाली में बेसहारा व जरूरतमंद राजेश सैनी और उसकी धर्मपत्नी को भेंट किए गये ।इस सहयोग राशि को भेंट करते फुले ब्रिगेड के संयोजक श्री रवि बिशनोलिया , नवलगढ़,महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के अध्यक्ष श्री महेन्द्र जी शास्त्री, श्री जितेन्द्र सैनी ( छात्रनेता)झुझुनू, मंच के मिडिया प्रभारी नरेश सैनी,बगड़,सुनिल सैनी,नवलगढ़ की सादर उपस्थिति में सहयोग राशि भेंट की ।
समस्त समाज बन्धुओ का ह्दय से आभार व कोटि कोटि साधुवाद । समाज बन्धुओ से अपील भी है कि आप सभी सहयोग हेतु हाथ बढाए ।