पाली जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने पाकृतिक आपदा बाढ़ के हालातो में आमजन की सुरक्षा के लिए प्रसासन हर वक़्त मुस्तैद और सक्रिय है जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा अफवाहों पर ध्यान ना दे । पाली जिला प्रसासन बेहतर प्रबन्ध कर लोगो को सुरक्षित करने का बेहतर कार्य किया।
पाली जिले में भारी वर्षा के चलते जलभराव और बाढ़ जेसे हालातो को भी सक्रियता से हालातो को सामान्य करने का श्रेय पाली जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा को जाता है जिसका बड़ा उदाहरण ढोला गाव की सड़के और गाव टापू बन गए थे जहा सुचना मिलते ही राहत कार्य और रेस्क्यू के दौरान जिला कलेक्टर श्री शर्मा खुद मौजूद रह कर पुलिस NDRF प्रसासनिक अधिकारियो कर्मचारियों समाजसेवियों जनप्रतिनिधियो से बेहतर सामंजस्य तालमेल और कुशल निर्देशन में ढोला गाव के हालातो को कम समय में काबू किया।
पाली जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिले में स्थित तालाब, नाड़ी या अन्य जल भराव वाले संग्रहण क्षेत्र के नजदीक नहीं जाए तथा गहरे पानी में बिल्कुल प्रवेश नहीं करे और न ही ऐसे स्थानों पर मोबाईल से सेल्फी लेने का प्रयास करे। किसी भी जल क्षेत्र में केवल नहाने या शौकिया तैरने के लिए नहीं जाएं। केवल पिकनिक मनाने अथवा वाटर बाॅडीज के पास असावधानी से जाने में बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। अपनी जान की हानि या दुर्घटना जैसे क्षति से बचने के लिए हमे जल संग्रहण क्षेत्रों से दूर रहकर सावधानी रखना अति आवश्यक है। आम नागरिकों से यह अपेक्षा की जाती है कि आपकी जरासी सावधानी ही जीवन और परिवार को किसी भी बड़ी मुसीबत से बचा सकती है। इसमें सहयोग करके ही हम अपने को व अपने परिवार को किसी भी संभावित संकट/दुर्घटना से बचा सकते है। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि व पानी के भराव से बचाव के लिए लोगों को तुरंत ही ऊचे एवं सुरक्षित स्थानों पर जाना चाहिए तथा अफवाहों पर ध्यान न दे। जिला कलेक्टर ने कहा कि अतिवृष्टि या जलभराव के बारे में जिला प्रशासन को शीघ्र सूचना दे साथ ही जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के टेलिफोन नम्बर 02932-222243 व 02932-222069 पर तुरंत सूचना दे।
वही #पाली जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव मिडिया और सोसियल मिडिया के मार्फत बहते जल में ना उतरने की कहि बार अपील कर चुके है। पाली जिला पुलिस अधीक्षक श्री भार्गव ने कहा जरूरत पढ़ने पर निकटम पुलिस से सहयोग ले या आपदा केन्द्र को फोन करे।
#अतिरक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई ने कहा जिले का आपदा केन्द्र लोगो की सुरक्षा के लिए 24 घण्टे कार्य कर रहा है