बालोतरा – लूनी नदी के पानी का तेज बहाव जारी , प्रशासनिक अमला पानी से दूरी बनाने की बात कर रहा है साकरणा पुल के पास लगे विधुत खम्भे के तिरसे होने के बाद विधुत विभाग की टीम के साथ बालोतरा के तैराकों ने रस्से व् तार के माध्यम से पुल से बांधा , पारसमल , माणक , राणमल , नेमाराम सहित तैराकों ने पानी के अंदर जाकर रस्से से पोल को बांधा ।