मुख्यमंत्री विद्या दान कोष के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ
बाड़मेर, 26 जुलाई। राजकीय विद्यालयों को वित्तीय संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री विद्या दान कोष के तहत अधिकाधिक राशि एकत्रित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर मंे चौहटन विधायक तरूणराय कागा एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
बाड़मेर, 26 जुलाई। राजकीय विद्यालयों को वित्तीय संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री विद्या दान कोष के तहत अधिकाधिक राशि एकत्रित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर मंे चौहटन विधायक तरूणराय कागा एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि आमजन शिक्षित-विकसित राजस्थान में अपनी सहभागिता निभाएं। उन्होंने ‘ज्ञान संकल्प पोर्टल’ और मुख्यमंत्री विद्या दान कोष में सबकी सहभागिता का आह्वान किया है। जिला मुख्यालय पर ‘ज्ञान संकल्प पोर्टल’ तथा ‘मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के संबंध में जागरूकता के लिए 28 जुलाई तक विशेष गतिविधियां आयोजित करने के साथ हस्ताक्षर अभियान’ चलेगा। उदघाटन के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रेमचंद सांखला, समाजसेवी जोगेन्द्रसिंह, सुमेरसिंह शेखावत समेत कई गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।