समदडी लूनी नदी का जायजा लेने पहुँचे प्रभारी मंत्री व् कलेक्टर
तय कार्यक्रम के अनुसार आज शाम 4:30 बजे लूनी नदी का जायजा लेने बाड़मेर जिला कलेक्टर श्री शिव प्रसाद मदन नकाते जिला प्रभारी श्री सुरेन्द्र गोयल विधायक श्री हमीरसिंह भायल तहसीलदार सुरेन्द्रसिंह खंगारोत विकास अधिकारी अतुल सोलंकी कल्याणपुर श्री प्रधान हरिसिंह उमरलाई अडिशनल sp थाना अधिकारी समदडी ठाकुर श्री नटवर करण जी ग्राम सेवक श्री आमसिंह भायल सहित गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे ।
Barmer @ बहते हुए पानी की तरफ नहीं जाएँ। रपट पर चलते पानी को पार करने की कोशिश नहीं करें,अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुएे पूरी सावधानी बरते व स्वयं एवं अपने आसपास के सभी की सुरक्षा के लिए सजग रहे । किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में 02982-222226 पर सूचना दे’। शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला कलक्टर, बाड़मेर