बाली उपखण्ड अधिकारी गौरव अग्रवाल के निर्देशन में बाली तहसीलदार विवेक व्यास कर रहे है बाली तहसीलदार विवेक व्यास ने ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू , राजस्व विभाग के अलावा कोई नही मौजूद अधिकारी
बाली तहसीलदार विवेक व्यास ने ग्रामीणों की मदद से
एक व्यक्ति मोहन पुत्र भीमा जोगी साकिन नाणा को सुरक्षित बचा लिया गया है। फंसे हुए मोहन ने बताया कि वो कल अपनी भैंस को ढूँढ़ने आये थे।
वही राणाराम भील पुत्र बाबू साकिन वा भीमाणा एवं श्रवण पुत्र रमेश जोगी को बचाने के प्रयास जारी हैं।
रात हो रही है और बारिश का मोशम
तहसीलदार विवेक व्यास, बी डी ओ भोपाल सिंह जोधा पटवारी हल्का दूदनी कमलसिंह, ग्रामसेवक दूदनी लक्षमणराम एवं पटवारी हल्का बेड़ा राहुल कुमार मौके पर प्रशासन के रूप में तैनात। तहसीलदार के सूझबूझ से व्यक्ति को बचाया गया।
जवाई नदी तलवी मार्ग कोएटा बेरा के पास दूदनी में जवाई बाँध में मिलने से पूर्व दो हिस्सों में बँट जाती है। दोनों नदियों के मध्य जमीनी भूभाग पर फंसे थे तीन व्यक्ति।
तहसीलदार विवेक व्यास, पटवारी हल्का दूदनी कमलसिंह, ग्रामसेवक दूदनी लक्षमणराम एवं पटवारी हल्का बेड़ा राहुल कुमार मौके पर प्रशासन के रूप में तैनात।
सुचना मिलते ही dy sp अमर सिंह चम्पावत NDRF की टीम के साथ रेस्क्यू स्थल पहुच कर राहत कार्य चालू कर दिया।