जयपुर, 21 जून । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य पर आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में राजस्थान मूल के पत्रकार और डीडी न्यूज में संपादक श्री ओ.पी. यादव को “इंडियन मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया। श्री ओ.पी. यादव को यह पुरस्कार मीडिया के जरिए देश में योग एवं योगिक खेती के साथ कृषि में महिलाओं की स्थिति पर बेहतरीन कवरेज के लिए दिया गया है।
श्री यादव को इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा नई दिल्ली के एनडीएमसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सुश्री कृष्णा राज, नेपाल सरकार के भारत में कार्यरत राजदूत डॉ. दीप कुमार उपाध्याय एवं नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के वाइस चेयरमैन श्री करण सिंह तंवर ने शॉल, श्रीफल, प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री सुश्री कृष्णा राज ने कहा कि श्री यादव ने राष्ट्रीय और अतंर्राष्ट्रीय स्तर विशेषज्ञों के साक्षात्कार कर योग एवं यौगिक खेती को मीडिया के जरिए जन-जन तक पंहुचाने का उत्कृष्ट काम किया है जिससे आज लाखों किसान यौगिक खेती अपनाकर परंपरागत कृषि पद्धतियों की तरफ रुख कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने खेतीहर महिलाओं के कल्याण के लिए खबरें कवरेज करने के लिए भी उनकी तारीफ की।
समारोह में नेपाल के राजदूत डॉ. दीप कुमार उपाध्याय ने कहा कि भारत-नेपाल संबधों पर किए जा रहे कार्य नेपाल में चर्चित हैं।
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि एक किसान परिवार से होने से वे किसानों की व्यवहारिक समस्याओं को समझते हैं और उन्हें उचित मंच तक पहुंचाने की नैतिक जिम्मेदारी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग और यौगिक खेती पर देश-विदेश में किए गए कायोर्ं से राज्य एवं देश का गौरव बढ़ा है।