रिपोर्ट – जगदीश भाटिया
जेठन्तरी – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठन्तरी में राजस्थान सरकार की और से बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई , साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे ,और सरकार का शुक्रिया कहा। सरपंच मंजू देवी ने बालिकाओं को शिक्षा की ओर ध्यान रखने की बात की गांव और समाज मे शिक्षा के कारण ही उचित स्थान प्राप्त होता है ,इस मौके पर मांगीलाल चौधरी , तिलोकाराम चौधरी, सुरेश चोपड़ा , रावतमल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।