जयपुर, 15 जून । राज्यपाल श्री कल्याण सिंह से गुरूवार को यहां राजभवन में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के एक दल ने मुलाकात की। दल में दो महिलाएं और छः पुरूष सहित आठ अधिकारी शामिल थे। राज्यपाल ने अधिकारियाें से परिचय लिया और उनको दिये जा रहे प्रशिक्षण के बारे में पूछा।
राज्यपाल श्री सिंह ने प्रशिक्षु अधिकारियों को अच्छे इंसान बनकर कार्य करने और गरिमा को बनाये रखने के लिए कहा। श्री सिंह ने कहा कि अधिकारियों को समय का पाबंद होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज का काम आज ही करें और सामाजिक सरोकारों से आवश्यक रूप से जुडे। राज्यपाल ने कहा कि संवेदनशीलता के साथ राजकीय कार्य करें। श्री सिंह का मानना था कि महिलाएं अधिक संवेदनशीलता के कारण ही बेहतर अधिकारी साबित होती है।
इस मौके पर हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान की महानिदेशक सुश्री गुरजीत कौर, राज्यपाल के सचिव श्री देबाशीष पृष्टी, राज्यपाल के विशेषाधिकारी डॉ. अजय शंकर पाण्डेय, विशिष्ट सचिव श्री राजेश कुमार गुप्ता व संस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक श्री बी एल स्वर्णकार मौजूद थे। प्रशिक्षु अधिकारियों के इस दल में सुश्री टीना ढाबी, श्री अथर आमीर शफी खान, श्री जसमीत सिंह संधू, श्री प्रताप सिंह, श्री अमीत यादव, श्रीमती मंजू और श्री रवीन्द्र गोस्वामी शामिल थे।

