पट्टा पाकर खुश हुई दलित गजी देवी ने जताया सरकार का आभार
गिड़ा। पंचायत समिति की कुम्पलिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण एवं पट्टा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 14 लोगों को पट्टे बांटे गये। कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर वर्षों से आबादी भूमि में भूमिहीन दलित परिवार बैठे थे, जिनके प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत थे, लेकिन इनके स्वामित्व वाली भूमि नही होने से दिक्कतें आ रही थी, लेकिन अब इन्हे पट्टे मिल गये हैं तो जल्द ही इन गरीब परिवारों को छत नसीब हो सकेगी।
कुम्पलिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आबादी भूमि पर रहने वाली भूमिहीन दलित गजी देवी ने पट्टा मिलने पर खुशी से झूमते हुए कहा कि सरकार ने म्हारी सुन ली और हमे जमीन का हक दिया हैं, इस राज्य सरकार और केन्द्र सरकार का आभार जताया हैं।
इस अवसर पर विकास अधिकारी शैलेन्द्र जोशी, वगताराम सियाग, महादेव गोदारा, केहनाराम झूरिया, ग्राम सेवक श्रीमती वीणा चौधरी, नवाराम डांगी, श्रवण गोदारा, मंगलाराम भील सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।